Google ने अपने प्ले स्टोर में जोड़ा वेरीफाइड बैज

Google ने प्ले स्टोर पर 'भरोसेमंद' ऐप्स को पहचानने का नया तरीका लॉन्च किया है।

यूजर प्राइवेसी और सुरक्षा मानकों को पूरा करने वाले कंज्यूमर-फोकस्ड VPN ऐप्स अब वेरिफाइड बैज के साथ दिखाई देंगे। बैज फीचर सिर्फ VPN ऐप्स के लिए है।

Google ने बताया कि नया सत्यापित बैज Play Store बैनर और डेटा सुरक्षा घोषणा जैसी मौजूदा सुविधाओं का हिस्सा है।

ये बैज खोज परिणामों, ऐप विवरण पृष्ठों और स्वीकृत VPN की एक विशेष सूची में दिखाई देंगे। इसे प्राप्त करने के लिए ऐप्स को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।

Google का दावा है कि यह बैज डेवलपर्स को अपने ऐप्स की विश्वसनीयता बढ़ाने और ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करने में मदद करेगा।

NordVPN, Hide.me और Aloha Browser को इस बैज के साथ लिस्ट किया गया है, जिससे उन्हें ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलती है।