Gmail हैक तो नहीं हुआ? इन आसान तरीकों से तुरंत करें जांच

आपका Gmail किसी और के हाथ लग गया, तो आपकी पर्सनल जानकारी, फोटो, डॉक्युमेंट्स और बैंक डिटेल्स जैसे अहम डेटा भी खतरे में पड़ सकते हैं।

यहां कुछ आसान तरीके बता रहे हैं, जिसे फॉलो कर आप खुद ही यह जांच सकते हैं कि आपका अकाउंट सुरक्षित है या नहीं।

लैपटॉप या डेस्कटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो Gmail में लॉग इन करें। इनबॉक्स के नीचे 'Last Account Activity' लिखा मिलेगा। इसके नीचे 'Details' पर क्लिक करें।

यहां आपको एक नई विंडो में पूरी जानकारी मिलेगी, जो आपको बताएगी कि किन डिवाइस पर आपका अकाउंट एक्सेस किया गया और कब।

इसमें डिवाइस का नाम, किस ब्राउजर में लॉग इन किया गया, लोकेशन, तारीख और समय के साथ-साथ आईपी एड्रेस भी दिखाया जाएगा।