आपकी हर बात सीख रहा है AI? अभी चेंज करें Setting

2022 के बाद से ChatGPT और दूसरी AI चैटबॉट्स लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं। अब Google भी Gemini AI के साथ काफी तेजी से आगे बढ़ गया है।

Google डिफॉल्ट रूप से Gemini में आपकी बातचीत को अपने AI मॉडल की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करता है। इससे आपकी प्राइवेसी कहीं न कहीं खतरे में पड़ सकती है।

ये मॉडल भाषा की समझ कॉन्टेक्स्ट और पैटर्न सीखते हैं। आपकी बातचीत यह बताती है कि यूजर्स क्या सवाल सबसे ज्यादा करते हैं।

अगर आप नहीं चाहते कि आपकी Gemini chats AI training में जाए तो settings से यह बंद किया जा सकता है। इसके लिए आपको Gemini Apps Activity को OFF करना होगा।

Gemini.Google.com खोलें,  Settings पर जाएं फिर Activity में जाएं और Gemini Apps Activity के सामने Turn Off दबाएं।