इंसानी आंख जैसा होगा Apple का ये फोन, यहां देखें फीचर्स

Apple का नया पेटेंट Image Sensor With Stacked Pixels एक दो-लेयर वाले कैमरा सेंसर डिजाइन को दिखाता है।

आम स्मार्टफोन कैमरे जहां 10-12 स्टॉप तक सीमित होते हैं, यह तकनीक भविष्य के iPhones को बेहद रियलिस्टिक और डिटेल्ड तस्वीरें लेने में सक्षम बना सकती है।

इसमें एक लेयर लाइट कैप्चर करती है और दूसरी प्रोसेसिंग का काम करती है। यह तकनीक कैमरे को पतला बनाती है, जिससे यह iPhone और AR/VR डिवाइसेज़ के लिए आदर्श होगा।

Apple के नए सेंसर में LOFIC तकनीक दी गई है, जो हर पिक्सल को तीन स्तरों पर रोशनी कैप्चर करने में सक्षम बनाती है। इससे हाईलाइट और शैडो दोनों बैलेंस रहते हैं।

तेज धूप और अंधेरे के एक साथ मौजूद होने पर भी फोटो नैचुरल और डिटेल्ड नजर आती है। Apple के इस नए सेंसर में बिल्ट-इन नॉइज सेंसिंग सर्किट होगा, जो हर पिक्सल में मौजूद रहेगा।