Mirrorles Camera में मिलेगी HD इमेज

Fujifilm ने अपना नया X Series Mirrorless Camera X M5 लॉन्च किया है। ये कैमरा दो वैरिएंट में मिलेगा।

इनमें केवल बॉडी जिसकी कीमत ₹83,999 है और 15-45 mm Fujinon एस्फेरिकल लेंस किट की कीमत ₹94,999 है। यह कैमरा काले और ग्रे रंग में आता है।

X-M5 में 26.1 मेगापिक्सल X-Trans CMOS 4 सेंसर और X-Processor 5 इमेज प्रोसेसिंग इंजन है।

इसमें AI-पावर्ड सब्जेक्ट डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर है, जो जानवरों, पक्षियों, वाहनों और ड्रोन जैसी चीजों को पहचान सकता है।

X-M5 भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक गेम-चेंजर है। इसका हल्का डिजाइन यूजर्स को अपनी रचनात्मक क्षमता का पता लगाने की अनुमति देती हैं।