फ्री में पाएं हजारों का AI सब्सक्रिप्शन, जानिए आसान तरीका
आज AI सिर्फ ट्रेंड नहीं, जरूरत बन चुका है। पढ़ाई, ऑफिस वर्क, कंटेंट क्रिएशन और रिसर्च हर जगह AI टूल्स काम आ रहे हैं। अच्छी बात यह है कि अब इन्हें इस्तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करना जरूरी नहीं रहा।
भारत में Google, OpenAI और Perplexity जैसी बड़ी कंपनियां अपने प्रीमियम AI प्लान्स बिना पैसे लिए दे रही हैं। कुछ प्लान्स की कीमत हजारों रुपये सालाना होती है, लेकिन सही तरीका अपनाकर इन्हें फ्री में पाया जा सकता है।
अगर आप Jio यूजर हैं और अनलिमिटेड 5G प्लान वाला रिचार्ज करते हैं, तो Google का Gemini AI Pro प्लान आपको 18 महीने तक मुफ्त मिलता है। इसमें एडवांस AI मॉडल और वीडियो/इमेज टूल्स शामिल हैं।
OpenAI ने ChatGPT Go प्लान को फ्री कर दिया है। आमतौर पर 399 रुपए महीने वाला यह प्लान अब एक साल तक बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें ज्यादा इमेज जनरेशन और बेहतर मेमोरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
अगर आप Airtel ग्राहक हैं, तो Perplexity AI का Pro प्लान एक साल के लिए मुफ्त दिया जा रहा है। इसके साथ AI-पावर्ड ब्राउजर Comet की एक्सेस भी मिलती है, जिससे सर्च और रिसर्च काफी आसान हो जाती है।
नए साल में AI शुरू करने का बेस्ट मौकाअगर आप 2026 में AI सीखना या इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह सबसे सही समय है। बिना एक भी रुपया खर्च किए आप दुनिया के टॉप AI टूल्स का अनुभव ले सकते हैं।