WhatsApp Call Recording करने के लिए आजमाएं ये ट्रिक

WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए यहां बताए गए कुछ टिप्स को फॉलो करें। इस ट्रिक का इस्तेमाल iPhone और Android दोनों ही यूजर कर सकते हैं।

अगर आप WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो फोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन कर दें। स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान मीडिया और माइक ऑप्शन को चुनें। फिर आपकी कॉल भी रिकॉर्ड हो जाएगी।

iPhone यूजर्स माइक्रोफोन चालू करके भी स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो आपकी और दूसरे व्यक्ति की आवाज दोनों को रिकॉर्ड करेगा।

Cube ACR आपके नॉर्मल कॉल के साथ-साथ WhatsApp कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकता है। यह अन्य VIP कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकता है। आप इसे Google Play Store से इंस्टॉल कर सकते हैं।

Salestrail ऐप भी आपकी कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकता है। Google Play Store से इसे इंस्पटॉल कर सकते हैं।