ऐसे बढ़ाएं लैपटॉप की बैटरी लाइफ, फॉलो करें ये टिप्स
आमतौर पर लैपटॉप की बैटरी 4-5 घंटे तक चलती है, लेकिन कई बार हम लैपटॉप पर कुछ ऐसे काम कर देते हैं जिससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है।
हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप लैपटॉप का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं।
laptop स्क्रीन की ब्राइटनेस ज्यादा है, तो बैटरी जल्दी खत्म होगी। ब्राइटनेस कम या मध्यम रखने से बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी।
laptop के बैकग्राउंड में ऐप्स चलते रहते हैं। टास्क मैनेजर या सेटिंग्स में स्टार्टअप ऐप्स ऑप्शन में जाकर आप गैरजरूरी ऐप्स को बंद कर सकते हैं।
Windows और macOS में पावर सेविंग मोड होता है जो बैटरी को बचाता है। Control Panel, Power Options पर जाकर इसे बैटरी सेवर या Eco Mode पर सेट करें।
और पढ़ें