सेफ वेबसाइट ऐसे पहचाने, कभी नहीं होंगे हैकर्स के शिकार

साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के कारण यह जरूरी हो गया है कि हम सुरक्षित वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।

सुरक्षित वेबसाइट से आपका निजी और वित्तीय डेटा चोरी हो सकता है, इसलिए यह जानना जरूरी है कि वेबसाइट की सुरक्षा को कैसे पहचाना जाए।

अगर किसी वेबसाइट का URL "https://" से शुरू होता है, तो वह वेबसाइट सुरक्षित है। असुरक्षित वेबसाइट "http://" से शुरू होती हैं, जिससे बचना चाहिए।

ब्राउजर के एड्रेस बार में वेबसाइट URL के बाईं ओर एक छोटा सा लॉक दिखाई देता है, जो वेबसाइट सुरक्षित का प्रतिक है। अगर यह लॉक नहीं है तो वेबसाइट असुरक्षित हो सकती है।

नकली वेबसाइटें असली साइट्स जैसी ही दिखती हैं, लेकिन उनके डोमेन नाम में थोड़ा बदलाव होता है (जैसे amaz0n.com)। हमेशा वेबसाइट के डोमेन को ध्यान से जांचें।