असली फोन की पहचान के आसान तरीके

दिल्ली पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नकली Samsung Galaxy स्मार्टफोन असेंबल कर मार्केट में बेच रहा था। आरोपियों के कब्जे से 500 नकली फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी विदेशों से पुर्जे मंगवाकर दिल्ली में फोन असेंबल करते थे। कम कीमत का लालच देकर इन्हें ग्राहकों को बेचते थे। इस तरह के स्कैम से बचने के लिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

लोगों को हमेशा ऑथोराइज्ड रिटेलर्स से ही फोन खरीदना चाहिए। फोन खरीदते समय IMEI नंबर को वेरिफाई करना बहुत जरूरी है। यह तरीका आपको असली और नकली फोन में फर्क समझने में मदद करता है।

नए प्रीमियम फोन की पैकेजिंग ध्यान से देखें। असली फोन हाई क्वालिटी और अच्छी तरह सील किए हुए बॉक्स में आते हैं। बॉक्स पर मॉडल नंबर, सीरियल नंबर और IMEI नंबर को फोन के साथ मिलाकर देखें।

फोन अनबॉक्स करने के बाद इसे गौर से देखें। असली फोन बिल्कुल नया दिखता है और इसमें कोई कमी नहीं होती। आप फोन को ऑन करके फीचर्स और परफॉर्मेंस के जरिए भी इसकी पहचान कर सकते हैं।

हर असली फोन का एक यूनिक IMEI नंबर होता है, जिसे *#06# डायल कर देखा जा सकता है। इसे संचार साथी या कंपनी की वेबसाइट पर वेरिफाई किया जा सकता है। OTP वेरिफिकेशन के बाद IMEI नंबर सबमिट करें और आपके डिवाइस की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी।