Elvish Yadav या Harsh Beniwal YouTube से कौन कमाता है ज्यादा?
भारत में YouTube कई युवाओं के लिए आय का जरिया बन गया है। इस क्षेत्र में दो बड़े नाम हैं, एल्विश यादव और हर्ष बेनीवाल, जिन्होंने लाखों प्रशंसकों का दिल जीता है।
सवाल यह है कि इन दोनों में से कौन YouTube से ज्यादा कमाई करता है? आइए इसकी पड़ताल करते हैं।
एल्विश यादव के दो मुख्य चैनल 'एलविश यादव' और 'एलविश यादव व्लॉग्स' के कुल मिलाकर 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, एल्विश की मासिक कमाई 40 लाख रुपये तक हो सकती है, जिसमें YouTube विज्ञापनों के अलावा ब्रांड प्रमोशन, इंस्टाग्राम और अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं।
हर्ष बेनीवाल ने भी यूट्यूब पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके चैनल के 16.2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। हर्ष प्रति माह यूट्यूब से 15-25 लाख रुपये कमाते होंगे।