WhatsApp पर न करें ये काम! जाना पड़ सकता है जेल
WhatsApp के जरिए कुछ काम करना कानूनी अपराध है। इनसे बचना बेहद जरूरी है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
WhatsApp पर अश्लील, हिंसक या धार्मिक कंटेट भेजना भारतीय कानून के तहत अपराध है। IT एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत ऐसा करने पर जेल हो सकता है।
WhatsApp ग्रुप में असत्यापित खबरें भेजना और अफवाहें फैलाना गंभीर अपराध है। IPC 505 के तहत अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को जेल हो सकती है।
WhatsApp पर किसी को भी धमकी या डराने वाले मैसेज भेजना कानूनी अपराध है। IPC की धारा 503 के तहत यह गंभीर अपराध है, जिसके लिए सजा का प्रावधान है।
WhatsApp पर ऐसे संदेश भेजने से बचें जो जातीय, धार्मिक या सामाजिक घृणा फैलाते हों। ऐसा करना समाज के लिए खतरनाक है और इसके लिए कड़ी सजा हो सकती है।
और पढ़ें