भारत में करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें कुछ सीक्रेट फीचर्स के बारे में नहीं पता होता है जिसके कारण उनकी प्राइवेसी खतरे में आती है।
अपने अकाउंट पर 2 Step Verification जरूर चालू करें। फोन को लॉगिन करते समय OTP के साथ 6 अंकों का पिन जरूर सेट करें।
फिंगरप्रिंट या फेस आईडी लॉक ऑन कर लें। अगर फोन किसी और के हाथ लग भी जाए तो भी आपके चैट्स सुरक्षित रहेंगे।
Disappearing Messages ऑन करें जिसके बाद आपके यह चैट्स 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन के बाद खुद मिट जाएगा।
तय करें कि आपकी प्रोफाइल फोटो आखिरी बार ऑनलाइन और अबाउट कौन देख पाया है।