कंप्यूटर चिप पर 100% टैक्स लगने से महंगे होंगे मोबाइल-लैपटॉप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही अमेरिका में आने वाली सभी सेमीकंडक्टर चिप्स पर 100% तक टैक्स लगाने की बात कही गई है।
ट्रंप ने कहा, जो कंपनियां अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग नहीं करतीं उन पर यह नया टैरिफ लागू होगा। जो कंपनियां अमेरिका में निर्माण कर रही हैं उन्हें राहत मिलेगी।
इस फैसले का सीधा असर इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज, ऑटोमोबाइल और डिजिटल प्रोडक्ट्स की कीमतों पर पड़ेगा। भारतीय कंज्यूमर को ये चीजें महंगी मिल सकती हैं।
TSMC जो Nvidia जैसी अमेरिकी कंपनियों के लिए चिप्स बनाती है उसकी अमेरिका में फैक्ट्री है इसलिए इनके क्लाइंट्स को शायद ज्यादा टैरिफ नहीं देना पड़े।
Nvidia अगले 4 साल में अमेरिका में अरबों डॉलर का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। इससे अमेरिकी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।