फोन हैक होने से पहले मिलेगा अलर्ट, ऑन करें ये सेटिंग

स्मार्टफोन में हमारी सारी डिटेल्स और पर्सनल डेटा स्टोर होता है। अगर यह हैक हो जाए तो हमें इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि जब भी आपका फोन हैक हो या कोई इसे हैक करने की कोशिश करे तो आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए, लेकिन यह कैसे होगा?

फोन की सेटिंग में जाएं। फिर सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर क्लिक करें। More Security and Privacy पर क्लिक करें। Android Safe Browsing पर क्लिक करें।

Use Live Threat Detection के टॉगल को इनेबल करें। इसके बाद जब भी आपका फोन हैक होगा तो आपके फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा।

बिना किसी जानकारी के या किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए किसी भी मैसेज पर क्लिक न करें। इसके अलावा अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।