कई बार ईयरबड्स फोन से कनेक्ट नहीं होते, घंटो परेशान होने के बाद इसको चेंज करने का ख्याल आता है, लेकिन अब आपको ईयरबड्स खरीदने की जरूरत नहीं है।
आपके ईयरबड्स बिल्कुल नए बड्स की तरह काम करेंगे, लेकिन ये कैसे होगा? इसके लिए आपको बस अपने फोन में एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी।
स्मार्टफोन में सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें, स्क्रॉल करे और एडीशनल सेटिंग पर क्लिक करें। फिर डेवलपर ऑप्शन शो होगा।
डेवलपर ऑप्शन पर क्लिक करें, आपके सामने ब्लूटूथ की कुछ सेटिंग शो होंगी। मैक्सिमम कनेक्टेड ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइस के ऑप्शन पर जाएंगे तो आप कितने डिवाइसेज से कनेक्ट है शो होगा।
आप इस सेटिंग को कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर एक डिवाइस ऑप्शन चालू है, तो 5 ऑडियो डिवाइस पर क्लिक करें।