WhatsApp पर अनजान नंबर से मैसेज आ रहे हैं? ऑन करें ये सेटिंग
आजकल WhatsApp पर अनजान नंबर से मैसेज आना आम बात हो गई है। कई बार ये मैसेज इतने ज्यादा होते हैं कि सिरदर्द होने लगते हैं।
क्या आप जानते हैं कि WhatsApp में एक खास फीचर है जो अनजान नंबर से आने वाले इन परेशान करने वाले मैसेज को अपने आप ब्लॉक कर देता है?
WhatsApp ने 'Block Unknown Account Messages' नाम से एक प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर तब काम आता है जब कोई अनजान नंबर आपको लगातार मैसेज भेजता है।
WhatsApp को ओपन करें, फिर तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Settings में जाएं, यहां Privacy पर क्लिक करें।
फिर आपको Advanced ऑप्शन दिखेगा। यहां क्लिक करते ही Block Unknown Account Messages फीचर मिलेगा, इसे On कर दें।