पैंट की इस जेब में गलती से भी न रखें Smartphone!

स्मार्टफोन आज हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन स्मार्टफोन को गलत तरीके से या गलत जगह पर रखना खतरनाक हो सकता है।

स्मार्टफोन को पैंट की पिछली जेब में रखना सबसे बड़ी गलती हो सकती है। इससे न सिर्फ आपका डिवाइस खराब हो सकता है, बल्कि गंभीर दुर्घटना भी हो सकती है।

स्मार्टफोन में लगी लिथियम-आयन बैटरी अत्यधिक दबाव, गर्मी या पंचर होने पर फट सकती है। इसे अपनी पैंट की पिछली जेब में रखने से फोन पर दबाव पड़ता है।

पैंट की पिछली जेब में फोन रखने से एयरफ्लो कम हो जाता है, जिससे डिवाइस गर्म होने लगता है।

फोन को पीछे की जेब में रखने से न केवल डिवाइस को नुकसान पहुंच सकता है, बल्कि आपको चोट भी लग सकती है। अगर आप नीचे बैठेंगे तो फोन टूट भी सकता है।