Microwave में गलती से भी न रखें ये 5 चीजें1

माइक्रोवेव में थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें माइक्रोवेव में रखना खतरनाक हो सकता है।

माइक्रोवेव में अंडे के अंदर भाप बनती है, जिससे दबाव बढ़ जाता है। यह दबाव अंडे को फोड़ सकता है और आपके माइक्रोवेव ब्लास्ट हो सकता है।

अक्सर ऐसा होता है कि दूध बाहर से ठंडा लगता है, लेकिन अंदर से गर्म होता है। इससे दुर्घटनावश जलने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर बच्चों के लिए।

माइक्रोवेव बनाने वाली कंपनियों का भी कहना है कि इसमें कोई भी स्टील का सामान नहीं रखना चाहिए। इससे माइक्रोवेव में स्पार्किंग या ब्लास्ट हो सकता है।

हरी या सूखी मिर्च को माइक्रोवेव में गर्म करने से उनमें मौजूद कैप्साइसिन हवा में फैल जाता है। इससे आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।