DSLR vs Normal Camera: किसे खरीदना होगा फायदेमंद?
आजकल फोटो और वीडियो बनाने के लिए कैमरे का इस्तेमाल काफी आम हो गया है, लेकिन DSLR और कैमरा शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
DSLR एक डिजिटल कैमरा है। इसका फुल फॉर्म Digital Single-Lens Reflex है। यह प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स और फोटोग्राफी के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय है।
DSLR में सबसे खास चीज मिरर सिस्टम है, जिसकी वजह से फोटो खींचते समय आप जो नजारा देख रहे हैं, वही नजारा कैमरे के लेंस के जरिए दिखाई देता है।
नॉर्मल कैमरे का मतलब है सभी तरह के छोटे और आसान कैमरे। इनमें पॉइंट-एंड-शूट कैमरे, स्मार्टफोन कैमरे और मिररलेस कैमरे शामिल हैं।
ये कैमरे छोटे और हल्के होते हैं। इनमें आपको बड़ा लेंस या मिरर सिस्टम नहीं मिलता है, जिसकी वजह से ये ज़्यादा कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल होते हैं।
और पढ़ें