WhatsApp पर आसान हुआ कॉल करना, मिलेगा डायलर कीपैड!
WhatsApp पर अब नंबर सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फोन के डायलर की तरह ही अब आपको WhatsApp पर भी डायलर फीचर मिलेगा
वॉट्सऐप का नया डायलर फीचर आपको कई सारे बेनिफिट्स देगा, जिससे आपको कॉलिंग करने में आसानी होगी।
डायलर के नाम से ही पता चलता है कि यह आपको फोन के डायलर की तरह ही नंबर डायल करने की सुविधा देगा। इससे WhatsApp इस्तेमाल करने का अनुभव बेहतर होगा।
कई बार सभी को नंबर सेव करने का मन नहीं करता। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने एक नया फीचर तैयार किया है।
आप जल्द ही WhatsApp से सीधे कॉल कर सकेंगे क्योंकि यह फीचर जल्द लॉन्च होने वाला है।
और पढ़ें