Google का Gemini AI वीडियो, ऑडियो, बच्चों की किताब और ट्रैवल प्लानिंग में माहिर है, लेकिन एक रिसर्च ने दिखाया कि इसे हैक करके स्मार्ट डिवाइस पर कंट्रोल किया जा सकता है।
फिल्मों में आपने देखा होगा कि कोई दूर से घर की लाइट, तापमान या डिवाइस कंट्रोल करता है। रिसर्चर्स ने यही असल जिंदगी में कर दिखाया।
Twist ये था कि उन्होंने Gemini AI को हैक कर स्मार्ट होम डिवाइस बदल डाले। रिसर्चर्स ने Google Calendar इनवाइट में एक खतरनाक कोड छुपाया है।
जब Gemini से उस इनवाइट का समरी पूछा गया, तो कोड सक्रिय हो गया। स्मार्ट डिवाइस पहले ही साइबर अटैक के निशाने पर रहते हैं। अब LLMs से ये खतरा कई गुना बढ़ सकता है।
कंपनी ने खतरे को मानते हुए कहा कि अभी तक इस कमजोरी का दुरुपयोग नहीं हुआ है लेकिन सुधार पर काम जारी है।