कहीं आपके फोन में भी तो नहीं छिपे हैं ये खतरनाक ऐप्स?

साइबर ठग भरोसेमंद कंपनियों के नाम पर आपको मैसेज भेजते हैं। एक यूजर को SBI के नाम पर Whatsapp मैसेज आया और उसने गलती से एक APK लिंक पर क्लिक कर दिया।

उस यूजर के फोन में जो ऐप डाउनलोड हुआ है वह दिखने में असली YONO जैसा था, लेकिन उसने OTP, कॉन्टैक्ट्स, मैसेज और सारी पर्सनल जानकारी चोरी कर ली।

अपने फोन मेंM-Kavach ऐप डाउनलोड करें। यह भारत सरकार का साइबर सुरक्षा ऐप है जो फोन में छुपे हुए खतरनाक ऐप्स की पहचान करता है और आपको अलर्ट देता है।

अगर आपके साथ या किसी जानने वाले के साथ ऐसा फ्रॉड हो जाए तो तुरंत नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें याcybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें।

मोबाइल आज जरूरी है, लेकिन उसके साथ सुरक्षा भी उतनी ही ज़रूरी है। अनजान लिंक से बचें, संदिग्ध ऐप्स हटाएं और सरकार के टूल्स से अपने फोन को रखें सुरक्षित।