Ghibli-style इमेज बनाना हुआ आसान! ये 5 फ्री AI टूल्स करें ट्राई
Studio Ghibli स्टाइल AI इमेज इन दिनों इंटरनेट पर बहुत ट्रेंड में हैं। ये खूबसूरत, एनीमे जैसी इमेज लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं।
मस्क की कंपनी xAI द्वारा विकसित Grok एक बेहतरीन AI टूल है जो Ghibli-style इमेज बनाने की क्षमता रखता है।
Google का एडवांस्ड AI मॉडल Gemini 2.0 फोटो-रियलिस्टिक और सिनेमैटिक विजुअल बनाने में माहिर है। यह Ghibli style कैरेक्टर डिजाइन से फिर से बना सकता है।
अगर आप बिना किसी परेशानी के सरल और फ्री Ghibli-style इमेज बनाना चाहते हैं, तो Craiyon एक बेहतरीन विकल्प है।
Fotor एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म है जो Ghibli AI Generator नामक एक समर्पित सुविधा प्रदान करता है। आप अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं और उन्हें आसानी से Ghibli-शैली की कलाकृति में बदल सकते हैं।