13 दिन की बैटरी के साथ CMF Watch 3 Pro की धमाकेदार एंट्री
CMF Watch 3 Pro अपने प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स की वजह से चर्चा में बना हुआ है।
CMF Watch 3 Pro में 13 दिन तक चलने वाली बैटरी, AMOLED डिस्प्ले और ChatGPT इंटीग्रेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।
यह वॉच फिटनेस ट्रैकिंग से लेकर AI असिस्टेंस तक हर मौके पर शानदार परफॉर्मेंस देने का वादा करती है।
यह एक प्रीमियम लुक वाली स्मार्टवॉच है जो मेटल बॉडी और IP68 रेटिंग के साथ आती है। इससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहती है।
स्मार्टवॉच में 1.43-इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले है, जो 466×466 पिक्सल के रेजोलूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 670 निट्स ब्राइटनेस के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है।