CMF Phone 2 Pro में मिलेगा पावरफुल चिपसेट

Nothing का सब-ब्रैंड CMF भारत में अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro लॉन्च करने जा रहा है।

इस फोन के साथ ही कंपनी 3 नए ऑडियो प्रोडक्ट- CMF Buds 2, CMF Buds 2a और CMF Buds 2 Plus भी पेश करेगी।

CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट दिया जाएगा। यह वही प्रोसेसर है जो पिछले साल के CMF Phone 1 के MediaTek Dimensity 7300 से थोड़ा अपग्रेडेड है।

कंपनी का दावा है कि नया प्रोसेसर 10% तेज CPU परफॉर्मेंस और 5% बेहतर ग्राफिक्स देगा। इस चिप में MediaTek का छठा जनरेशन NPU भी होगा जो 4.8 TOPS AI परफॉर्मेंस देता है।

Nothing के को-फाउंडर और इंडिया प्रेसिडेंट अकीस इवेंजेलिडिस ने कहा था कि इस बार फोन के साथ बॉक्स में चार्जर मिलेगा, जो मौजूदा चलन के उलट है।