4 कलर के साथ लॉन्च हुआ CMF Phone 2 Pro

CMF Phone 2 Pro में 6.77 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 480Hz है और ब्राइटनेस 3,000 निट्स है।

फोन Android15 आधारित Nothing OS 3.2 पर चलता है। रैम बूस्टर फीचर की मदद से ऑनबोर्ड रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में f/1.88 अपर्चर और EIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, f/1.85 अपर्चर के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और सेल्फी और वीडियो के लिए 8MP का लेंस दिया गया है।

CMF Phone 2 Pro में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फ़ास्ट वायर्ड चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग के साथ आती है।

भारत में CMF Phone 2 Pro की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। इसे ब्लैक, लाइट ग्रीन, ऑरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।