बस एक क्लिक में साफ करें Gmail के लाखों बेकार Emails

Gmail में ऑफर और डिस्काउंट समेत ईमेल की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि हम अपने जरूरी ईमेल नहीं देख पाते हैं।

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो Gmail एक ऐसा फीचर लेकर आया है जो आपको इस समस्या से निजात दिलाएगा।

Gmail अपने करोड़ों यूजर्स के लिए Manage Subscriptions फीचर लेकर आया है। यह फीचर आपके इनबॉक्स को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ उपयोगी भी बनाए रखेगा।

Manage Subscriptions की मदद से आपको हर मेल को खोलकर अनसब्सक्राइब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक बटन पर क्लिक करके सभी सब्सक्रिप्शन देख सकेंगे।

जिन मेल की आपको जरूरत है उन्हें रखें और बाकी अनावश्यक मेल को अनसब्सक्राइब कर दें।