Google का धमाका: Android और ChromeOS अब बनेंगे एक!
Vivo X200 FE एक कॉम्पैक्ट लेकिन दमदार स्मार्टफोन है जिसमें 6.31 इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।
उन्होंने बताया कि कंपनी इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम को एकीकृत करने पर काम कर रही है ताकि यूजर्स को ज्यादा बेहतर और जुड़ा हुआ एक्सपीरियंस मिल सके।
2024 के अंत से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि Google अपने दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम्स को एक करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अब तक कोई पुष्टि नहीं थी।
Google ने अभी तक इस प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल नहीं बताई है। समीर समत के बयान से साफ है कि कंपनी ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है जो लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन के बीच एक बेहतर और जुड़ा हुआ एक्सपीरियंस दे सके।
Google ने 2024 की शुरुआत में ही Android के कुछ जरूरी हिस्सों को ChromeOS में शामिल करना शुरू कर दिया था। इसका मकसद अलग-अलग डिवाइस पर AI फीचर्स को जल्दी अपनाना था।