Jio- स्पेस में पहुंचा चीन का AI चैटबॉट Wukong, रचा इतिहास
AI चैटबॉट अब धरती के साथ-साथ अंतरिक्ष में भी पहुंच चुका है।
चीन ने अपने तियांगोंग स्पेस स्टेशन में Wukong AI नाम का चैटबॉट इंस्टॉल किया है।
इस चैटबॉट ने हाल ही में अपना पहला मिशन पूरा किया और स्पेसवॉक के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को मदद दी।
Wukong AI के दो मॉड्यूल हैं, एक स्पेस में काम करता है और दूसरा धरती पर एनालिसिस करता है।
यह सिस्टम कठिन ऑपरेशन और तकनीकी समस्याओं को हल करने के लिए तुरंत और सटीक जानकारी देता है।
चीन ने पहली बार अपने स्पेस स्टेशन पर AI चैटबॉट लगाया है, जिससे अंतरिक्ष मिशन और ज्यादा एडवांस्ड बन रहे हैं।
और पढ़ें…