13 अगस्त से YouTube पर ऐसी वीडियो नहीं देख पाएंगे बच्चे
Google ने यूजर्स की असली उम्र पहचानने के लिए एक नया AI टूल तैयार किया है। यह टूल बच्चों और टीनएजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
इस टूल की मदद से अपनी झूठी उम्र डालकर 18+ कंटेंट देखने वाले बच्चों पर रोक लगाई जा सकती है। YouTube इससे यह पहचान सकेगा कि कोई यूजर वाकई बड़ा है या नहीं।
YouTube 13 अगस्त से अपने नए AI टूल को रोल आउट करने जा रहा है। यह टूल शुरुआत में बीटा वर्जन के तहत जारी किया जाएगा।
अमेरिका में इसकी टेस्टिंग की जाएगी। टेस्ट सफल होने के बाद इसे पूरी दुनिया में लागू किया जाएगा।
यूके, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों में पहले से ही टेक कंपनियों को बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।