तुरंत चेक करें आपका Gmail तो नहीं हुआ Hack?

आज हर Android यूजर के लिए Gmail जरूरी है। Google Play, ड्राइव या YouTube इस्तेमाल करने के लिए भी Gmail अकाउंट चाहिए।

अपने ब्राउजर में myaccount.google.com खोलें। Security सेक्शन में जाकर Your Devices, Manage All Devices पर क्लिक करें। यहां सभी लॉगिन डिवाइस दिखेंगे।

अगर कोई अज्ञात डिवाइस दिखे तो उस पर क्लिक करके Sign Out करें। तुरंत पासवर्ड बदलना न भूलें।

Gmail में नीचे दाईं ओर Details लिंक पर क्लिक करें। यहां IP एड्रेस, डिवाइस और लॉगिन टाइम की जानकारी मिलेगी। किसी भी अज्ञात एक्टिविटी पर पासवर्ड बदलें।

myaccount.google.com के Security, Signing in to other sites और  Signing in with Google में जाकर देखें कि कौन-कौन सी साइट्स या ऐप्स आपके Gmail से लिंक हैं। संदिग्ध साइट्स का एक्सेस हटाएं।

हमेशा 2-Step Verification ऑन रखें और पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें। Gmail आपकी डिजिटल पहचान की चाबी है, इसे सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है।