ChatGPT या Gemini कौन है ज्यादा स्मार्ट?

अगर आप AI चैटबॉट्स इस्तेमाल करते हैं, तो आपने ChatGPT और Gemini का नाम जरूर सुना होगा। दोनों ही AI चैटबॉट्स इमेज जनरेशन, क्रिएटिव राइटिंग और कई तरह के काम कर सकते हैं।

ChatGPT में दो मुख्य मॉडल्स हैं 4 सीरीज और o सीरीज। 4 सीरीज कन्वर्सेशनल और फ्लैगशिप लाइन है, जबकि o सीरीज जटिल रीजनिंग के लिए। Gemini में फ्लैश सीरीज जनरल काम के लिए और प्रो सीरीज जटिल कामों के लिए है।

ChatGPT अपने रिस्पॉन्स में आर्टिकल टाइटल और सोर्स दिखाता है, जिससे यूजर सीधे सोर्स तक जा सकता है। Gemini केवल Google AI मोड में टाइटल और इमेज दिखाता है।

लंबी रिपोर्ट्स बनाने में दोनों सक्षम हैं। Gemini ज्यादा सोर्स दिखाता है, जबकि ChatGPT इन-टेक्स्ट हाईलाइट के साथ सोर्स स्पष्ट करता है। ChatGPT की रिपोर्ट पढ़ने में आसान होती हैं, जबकि Gemini की रिपोर्ट थोड़ा अकादमिक स्टाइल में होती हैं।

इमेज बनाने में ChatGPT कमाल करता है। यह हर तरह के प्रॉम्प्ट से इमेज बना सकता है और एरर कम होती हैं। Gemini की इमेज जल्दी और विजुअली शानदार होती है, लेकिन जटिल प्रॉम्प्ट में अक्सर एरर आ जाते हैं।

वीडियो बनाने में Gemini आगे है। यह Veo 3 मॉडल का इस्तेमाल करता है, जिससे असली जैसी वीडियो क्लिप्स, फोटो एनिमेशन और एक्सटेंड फीचर मिलते हैं। ChatGPT फिलहाल वीडियो जनरेशन में Gemini का मुकाबला नहीं कर सकता।