ChatGPT डाउन! दुनिया भर के यूजर्स ने रिपोर्ट की आउटेज की समस्या
ChatGPT यूजर्स ने सोशल मीडिया पर फ्रस्ट्रेशन जताते हुए बड़े पैमाने पर डाउन होने की जानकारी दी।
Downdetector के अनुसार, बुधवार को सुबह 11 बजे के बाद कई यूजर्स ने ChatGPT में समस्या की रिपोर्ट की। भारत में भी 500 से अधिक यूजर्स ने इस समस्या की जानकारी दी।
85% यूजर्स ने ChatGPT में समस्या बताई। 13% ने OpenAI वेबसाइट की शिकायत की और केवल 2% ने Writing Coach में समस्या दर्ज की।
कुछ यूजर्स ने बताया कि ChatGPT सही काम कर रहा था, लेकिन कई ने नेटवर्क एरर की समस्या अनुभव की। वेब और मोबाइल ऐप दोनों संस्करण प्रभावित हुए।
यदि ChatGPT डाउन है, तो यूजर्स Google Gemini, Microsoft Copilot, YouChat का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ChatGPT का आउटेज कई देशों में यूजर्स को प्रभावित कर रहा है। वैकल्पिक AI टूल्स की मदद से यूजर्स अपना काम बाधित हुए बिना जारी रख सकते हैं।