ChatGPT में जल्द आएगा ग्रुप चैट फीचर, टेस्टिंग शुरू

ChatGPT अब सिर्फ एक AI असिस्टेंट नहीं रहेगा। OpenAI इसमें ग्रुप चैट का फीचर ला रही है। इससे आप दोस्तों और फैमिली के साथ मिलकर बातचीत कर सकेंगे और ChatGPT आपकी मदद करेगा।

यह फीचर अभी न्यूजीलैंड, जापान, साउथ कोरिया और ताइवान में टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी धीरे-धीरे इसे और देशों में लॉन्च करेगी।

कन्वर्सेशन में पीपल आइकन पर टैप करके आप ग्रुप चैट शुरू कर सकते हैं। पहले से चल रही चैट में किसी को एड करने पर ChatGPT उसकी कॉपी बना देगा और ओरिजिनल चैट प्राइवेट रहेगी।

आप लिंक भेजकर दूसरे यूजर्स को इन्वाइट कर सकते हैं। एक ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा 20 लोग जुड़ सकते हैं। पहली बार ज्वॉइन करने पर अपना नाम, यूजरनेम और फोटो डालकर प्रोफाइल सेट करनी होगी।

ग्रुप में ChatGPT वीकेंड ट्रिप प्लान करने, पैकिंग लिस्ट बनाने और आईडियाज देने में मदद करेगा। यह इमोजी से भी रिएक्ट कर सकता है और यूजर्स इसे मेंशन करके भी जवाब ले सकते हैं।

ग्रुप चैट प्राइवेट चैट से अलग रखी गई है। ChatGPT ग्रुप में आपकी पर्सनल मेमोरी इस्तेमाल नहीं करेगा। कम उम्र के यूजर्स के लिए सेंसेटिव कंटेंट फिल्टर और फीचर बंद करने का ऑप्शन भी है।