आप हर जगह Ghibli स्टाइल देख सकते हैं। हर कोई अपनी फोटो को Ghibli स्टाइल में बनाकर अपलोड कर रहा है। यह ट्रेंड दिन-ब-दिन काफी पॉपुलर होता जा रहा है।
AI प्लेटफॉर्म ChatGPT दुनियाभर में डाउन हो गया है। कई यूजर इसे एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। स्टूडियो Ghibli स्टाइल की एनिमेटेड फोटो बनाने के लिए यूजर्स ने चैटबॉट का खूब यूज किया है।
ChatGPT पर बाढ़ आ गई है जिसकी वजह से ChatGPT GPU प्रभावित हो रहे हैं। ChatGPT पर Ghibli इमेज बनाने में यूजर्स को दिक्कत आ रही है। 229 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यूजर्स से इस फीचर का इस्तेमाल कम करने की अपील की है।
ChatGPT वैश्विक आउटेज के बाद ठीक हो गया है, लेकिन प्लेटफॉर्म की क्षमता कुछ समय के लिए कम कर दी गई है। इमेज जनरेशन पर एक सीमा तय की गई है।