नकली Aadhaar बना सकता है ChatGPT?  ऐसे पहचानें

क्या आप जानते हैं कि AI आपका फर्जी आधार कार्ड बना सकता है? आधार कार्ड, जो आपकी पहचान और पते का प्रमाण है, भारत सरकार द्वारा ही जारी किया जाता है।

ChatGPT भले ही AI की इस क्षमता पर अपनी पीठ थपथपा रहा हो, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि इस नई खोज ने लोगों में सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं।

आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जिसमें बच्चे और शिशु भी शामिल हैं।

आईडी पर पासपोर्ट आकार की फोटो चेक करें. AI-जनरेटेड फोटो अलग होगी. AI जब आधार आईडी में फोटो लगाए, वह अलग द‍िखेगा।

आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन https://uidai.gov.in/ या https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर सत्यापित कर सकते हैं।