Chatbot Arena क्यों बना यूजर्स का नया क्रश?

OpenAI, Google, Meta जैसी दिग्गज कंपनियां लगातार मुकाबले में हैं, लेकिन असली सवाल यह है कि कौन सा मॉडल सबसे बेहतर है?

Chatbot Arena एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो दुनिया भर के AI मॉडल को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करता है और यूजर्स से उनके प्रदर्शन पर वोट करने के लिए कहता है।

Chatbot Arena एक इंटरैक्टिव वेबसाइट है, जहां यूजर्स अलग-अलग AI चैटबॉट को एक ही सवाल का जवाब देते हुए देख सकते हैं और तय कर सकते हैं कि किसका जवाब बेहतर था।

यह प्लेटफॉर्म UC Berkeley के शोधकर्ताओं द्वारा बनाया गया था और अब इसे Arena Intelligence Inc नामक कंपनी द्वारा चलाया जाता है।

इस प्लेटफॉर्म की खास बात bias-free benchmarking है, यहां AI मॉडल को coding, long-form writing, maths, languages जैसी कई कैटेगरी में परखा जाता है।