CES 2025: 18K गोल्ड की बनी लग्जरी स्मार्ट रिंग लॉन्च
अल्ट्राह्यूमन रेयर को CES 2025 में लॉन्च किया गया है। बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप ने इसे लग्जरी स्मार्ट रिंग के तौर पर पेश किया है।
ये स्मार्ट रिंग हॉलमार्क वाले सोने या चांदी से बना है। अलग-अलग मॉडल के हिसाब से यह कई फिनिश ऑप्शन में उपलब्ध है।
अल्ट्राह्यूमन रेयर स्मार्ट रिंग में PPG, सिक्स-एक्सिस मोशन सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर और स्लीप इंडिकेटर मौजूद है।
यह लग्जरी स्मार्ट रिंग कंपनी के स्मार्ट वियरेबल्स की लाइनअप में अल्ट्राह्यूमन एयर के साथ शामिल हो गई है।
अल्ट्राह्यूमन रेयर की कीमत करीब 1,61,000 रुपये से शुरू होकर करीब 1,93,000 रुपये तक जाती है। स्मार्ट रिंग डेजर्ट रोज, डेजर्ट स्नो और ड्यून सहित तीन फिनिश में उपलब्ध होगी।