Windows और Android यूजर्स तुरंत करें ये काम, वर्ना होगा नुकसान

भारत सरकार की CERT-In ने Zoom यूजर्स को High Severity खतरे की चेतावनी दी है। यह खतरा ऑफिस मीटिंग्स और पर्सनल चैट दोनों को प्रभावित कर सकता है।

CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, Zoom में कई vulnerabilities पाई गई हैं। इनमें Race conditions, गलत authorization checks, डेटा सैनिटाइजेशन का अभाव, boundary errors और argument injection शामिल हैं।

यह खतरा सिर्फ Windows तक सीमित नहीं है। macOS, Linux, Android और iOS सभी पर यह असर डाल सकता है। रिपोर्ट में प्रभावित वर्जन की पूरी लिस्ट भी दी गई है।

इन खामियों की वजह से हैकर्स आपके सिस्टम पर कंट्रोल पा सकते हैं। इससे पर्सनल डेटा और कंपनियों का कॉन्फिडेंशियल डेटा दोनों खतरे में पड़ सकते हैं।

Zoom ने प्रभावित वर्जन के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है। यूजर्स को तुरंत अपने डिवाइस पर Zoom अपडेट करना चाहिए।

Desktop/Mac यूजर्स Settings के Check for Updates पर जाएं।  Mobile यूजर्स  App Store या Play Store से Zoom अपडेट करें। अपडेट करने से डेटा सुरक्षित रहेगा और खतरा कम होगा।