आजकल लंबा सफर हो या ऑफिस का रोजाना आना-जाना लोग कार में फोन चार्ज करना पसंद करते हैं। यह सुविधाजनक है, लेकिन अगर सावधानी न बरती जाए तो बैटरी धीरे-धीरे खराब होने लगती है।
अधिकतर लोग लोकल या सस्ते चार्जर इस्तेमाल करते हैं। ये सही वोल्टेज कंट्रोल नहीं करते और ओवरहीटिंग से बचाते नहीं। इसके कारण बैटरी पर दबाव पड़ता है और उसकी लाइफ कम होने लगती है।
फोन को इंजन स्टार्ट या बंद करने के समय चार्जिंग पर रखना भी नुकसानदेह है। अचानक पावर स्पाइक सीधे फोन तक पहुंचता है और बैटरी की केमिकल हेल्थ धीरे-धीरे खराब हो जाती है।
गर्मी में कार के अंदर तापमान ज्यादा होता है। अगर फोन धूप में चार्जिंग पर हो, तो ओवरहीटिंग से बैटरी की क्षमता घटती है और फोन जल्दी डिस्चार्ज होने लगता है।
आजकल कार चार्जर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने लगे हैं, लेकिन हर फोन हर स्टैंडर्ड के लिए नहीं बना। गलत फास्ट चार्जिंग से बैटरी पर दबाव बढ़ता है और उम्र कम हो जाती है।
सुरक्षित चार्जिंग के लिए ब्रांडेड चार्जर इस्तेमाल करें। इंजन स्टार्ट या बंद करते समय फोन हटा लें। धूप में न रखें और जरूरत न हो तो 100% तक चार्ज करने से बचें।