क्या WhatsApp Call से भी ट्रैक हो सकती है लोकेशन?
WhatsApp कॉलिंग के दौरान आपके आईडी एड्रेस को ट्रैक किया जा सकता है, लेकिन आपको शायद इसकी जानकारी नहीं होगी।
WhatsApp ने यह सुनिश्चित करने का प्रावधान किया है कि कॉलिंग के दौरान कोई भी यूजर की लोकेशन का पता न लगा सके।
WhatsApp के इस प्रावधान से यूजर की सुरक्षा बढ़ सकती है, लेकिन कई यूजर ऐसे भी हैं जिन्हें WhatsApp में छिपे इस फीचर के बारे में पता ही नहीं है।
चाहते हैं WhatsApp कॉल के दौरान कोई आपकी लोकेशन का पता न लगा पाए तो आपको WhatsApp सेटिंग में Protect IP Address in Calls फीचर को ऑन करना होगा।
WhatsApp सेटिंग्स पर जाएं, प्राइवेसी पर टैप करें, एडवांस ऑप्शन फीचर के नाम के आगे एक बटन दिया है जिसे दबाने से ये ऑन हो जाएगा।
और पढ़ें