WiFi से करें HD Calls? Activate करने के लिए फॉले करें स्टेप्स

BSNL ने नई सुविधा शुरू की है, जिसमें अब यूजर्स अपने नंबर से वाई-फाई का इस्तेमाल कर कॉल कर सकते हैं। इस सुविधा को VoLTE कहते हैं।

अगर आपके पास BSNL 4G सिम है तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। HD कॉलिंग से आपकी कॉल की आवाज एकदम साफ होगी।

BSNL 4जी या 5जी सिम से 53733 नंबर पर मैसेज भेजें और उसमें 'ACTVOLTE' लिखें। ऐसा करने से आपकी VoLTE सेवा एक्टिवेट हो जाएगी।

BSNL के पास 7.98% मार्केट शेयर है। BSNL ने अभी 8.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।