BSNL का न्यू ईयर धमाका! खर्च कम फायदे ज्यादा...जानें यहां

BSNL ने नए साल पर यूजर्स के लिए 365 दिन की वैलिडिटी वाला नया सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है।

2799 रुपए वाला नया एनुअल प्लान मिल रहा है इस प्लान में पूरे साल अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और रोजाना 3GB डेटा मिलता है।

डेटा और SMS बेनिफिटभी मिल रहा है। 2799 रुपए के प्लान में रोज 3GB डेटा के साथ 100 फ्री SMS प्रतिदिन का फायदा मिलेगा।

2399 रुपए वाला पुराना एनुअल प्लान भी मौजूद है। 2399 में 365 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं।

सिर्फ 400 रुपए में 365GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। 2399 प्लान में 400 ज्यादा देकर 365GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा, यानी लगभग 1 रुपए प्रति GB।

क्रिसमस–न्यू ईयर स्पेशल ऑफर 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक है। 2399 रुपए प्लान में डेली 2.5GB डेटा मिल रहा है। अन्य प्लान्स में भी एक्स्ट्रा डेटा ऑफर।