8 रुपये से भी कम में रोज़ 2.6GB डेटा, ये प्लान मिस मत करना...

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक बार फिर प्राइवेट कंपनियों को चौंकाते हुए Bharat Connect Plan लॉन्च किया है। यह प्लान सिर्फ 2626 रुपए में पूरे 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जो बजट यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है।

इस एनुअल रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को पूरे देश में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल दोनों फ्री हैं, यानी पूरे साल कॉलिंग की कोई टेंशन नहीं।

2626 वाले BSNL प्लान में हर दिन 2.6GB डेटा दिया जा रहा है। पूरे साल के हिसाब से देखें तो यूजर्स को करीब 949GB डेटा मिलेगा, जो सामान्य यूज के लिए काफी ज्यादा है।

इस प्लान में सिर्फ डेटा और कॉलिंग ही नहीं, बल्कि हर दिन 100 SMS भी फ्री मिलते हैं। यानी मैसेजिंग की जरूरत भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के पूरी हो जाएगी।

अगर डेली खर्च निकालें तो यह प्लान 8 रुपये से भी कम प्रतिदिन का पड़ता है। इतनी कम कीमत में 2.6GB डेटा, फ्री कॉलिंग और SMS मिलना इसे बेहद किफायती बनाता है।

यह खास ऑफर 24 फरवरी तक ही उपलब्ध है। अगर आपके इलाके में BSNL 4G नेटवर्क अच्छा काम करता है, तो यह प्लान Jio और Airtel के मुकाबले एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है।