BoAt की ये स्मार्टवॉच महिलाओं को करेंगी इंप्रेस, मिलेगा बहुत कुछ

Boat Enigma Daze और Boat Enigma Gem स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई हैं। दोनों SOS लाइव लोकेशन-शेयरिंग को सपोर्ट करती हैं और 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती हैं।

दोनों Bluetooth कॉलिंग और कस्टमाइजेबल वॉच फेस के सपोर्ट के साथ आती हैं। BoAt Crest एप्लिकेशन के साथ कंपैटिबल हैं और कई स्वास्थ्य निगरानी सुविधाओं से लैस हैं।

Enigma Daze और Gem में IP67-रेटिंग, सर्कुलर डिस्प्ले और मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ मेटैलिक बिल्ड हैं।

भारत में BoAt Enigma Daze की कीमत 1,999 रुपये है। इसे चेरी ब्लॉसम, मेटालिक ब्लैक और मेटालिक सिल्वर कलर में पेश किया गया है। मेटालिक गोल्ड वेरिएंट की कीमत 2,199 है।

Boat Enigma Gem की कीमत 2,699 रुपये है और इसे मेटालिक ब्लैक, मेटालिक सिल्वर और रोज़ गोल्ड फिनिश में लॉन्च किया गया है।