Bluetooth 6.0 बदल देगा आपकी जिंदगी, फीचर्स बहुत शानदार
वायरलेस कनेक्टिविटी Bluetooth का नया वर्जन Bluetooth 6.0 लॉन्च हो गया है। SIG ने इसके लेटेस्ट वर्जन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है।
SIG ने अब Bluetooth 6.0 के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया है। यह नया अपडेट Bluetooth 5.4 का अगला वर्जन है।
Bluetooth 6.0 में चैनल साउंडिंग की सुविधा दी गई है, इससे कनेक्टेड स्मार्टफोन या एक्सेसरी कम पावर पर भी नेटवर्क दे सकती है। इससे ट्रैकिंग भी आसान हो सकती है।
Bluetooth 6.0 की वजह से एयरटैग जैसी ट्रैकिंग डिवाइस बनाई जा सकेगी। इसके अलावा होम ऑटोमेशन भी आसान हो जाएगा, रेंज में ऑटो गैराज या दरवाज़ा अनलॉक किया जा सकेगा।
Snapdragon 8 Elite पहला स्मार्टफोन प्रोसेसर है जो Bluetooth 6.0 को सपोर्ट करता है, लेकिन माना जा रहा है कि अपकमिंग फोन में भी Bluetooth 6.0 दिया जा सकता है।