iOS 19 में आने वाले हैं बड़े बदलाव, नई वीडियो में हुआ खुलासा
iOS 19 को कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। Apple के इस अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम से iPhone में कई तरह के बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
इस सीरीज को इस साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अभी इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है।
लीक रिपोर्ट्स में iOS 19 के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है। इस OS में किए जाने वाले बड़े बदलावों के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं।
यह अपकमिंग OS के रियल फुटेज पर आधारित है। इस अपडेट से बटन, मेन्यू और नोटिफिकेशन समेत इंटरफेस में पारदर्शिता पर ज्यादा जोर दिए जाने की उम्मीद है।
टिप्स्टर ने iPhone के लिए बिल्कुल नए कैमरा ऐप का मॉकअप शेयर किया है, जिसमें स्क्रीन पर बटन तैरते हुए दिखेंगे।
और पढ़ें