ऑनलाइन डेटिंग पर जाने से होंगे रोमांटिक Scam के शिकार
Valentine Day पर अगर ऑनलाइन डेटिंग की योजना बना रहे हैं, तो सावधान रहें। कुछ समय से फर्जी डेटिंग ऐप्स, डीपफेक वीडियो और दूसरे स्कैम बढ़ गई है।
61% लोगों ने माना कि AI chatbot के प्रति रोमांटिक भावनाएं होना संभव है। 51% ने कहा डेटिंग प्लेटफॉर्म और इंसानों के रूप में प्रस्तुत होने वाले AI chatbot का सामना किया है
38 लोगों ने यह डर व्यक्त किया है कि AI chatbot के साथ भावनात्मक जुड़ाव से धोखाधड़ी का जोखिम बढ़ जाता है।
लोग अब Instagram, WhatsApp, Telegram and Snapchat पर पार्टनर को तलाश रहे हैं। वहीं, स्कैमर्स भी इसका फायदा उठाकर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठग रहे हैं।
42% लोगों ने बताया कि स्कैमर्स खुद को सेलिब्रिटी बताकर उनसे या उनके जानने वालों से संपर्क करते हैं। फिर वह उन्हें अपने जाल में फंसकर लाखों रुपये ठग रहे हैं।