रातभर फोन चार्जिंग पर रखने से होगा नुकसान

फोन को पूरी रात चार्जिंग पर रखने से बैटरी लगातार बिजली खींचती रहती है। इससे बैटरी और चार्जर दोनों गर्म हो जाते हैं।

अगर फोन बिस्तर या तकिए के नीचे रखा हो तो वेंटिलेशन कम होने से ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ जाता है। कुछ मामलों में यह फटने या आग लगने तक जा सकता है।

आजकल के स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी होती है। जब फोन 100% चार्ज होने के बाद भी चार्जिंग पर रहता है, तो बैटरी लगातार माइक्रो-चार्ज साइकिल से गुजरती है।

लंबे समय तक चार्जिंग पर रहने से फोन की सर्किट्री और प्रोसेसर लगातार एक्टिव रहते हैं। इससे फोन गर्म होने के साथ लैगिंग या ऐप्स स्लो खुलने जैसी समस्याएं भी होती हैं।

कई यूजर्स ओरिजिनल चार्जर की बजाय लोकल या सस्ते केबल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे चार्जर में वोल्टेज कंट्रोल कमजोर होता है, जिससे शॉर्ट सर्किट या स्पार्किंग का खतरा बढ़ जाता है।

रात को चार्ज करना जरूरी हो तो टाइमर चार्जिंग या स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल करें। फोन को बिस्तर पर न रखें और फास्ट चार्जिंग फीचर जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें। इससे बैटरी की हेल्थ लंबे समय तक बनी रहती है।